नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद। जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड के तीर्रा पंचायत अंतर्गत फजिलापुर गांव निवासी संजीत मांझी के नौ वर्षीय पुत्र देवराज कुमार की मौत नहर में डूबने से हो गई। सोमवार को सुबह आठ बजे गेंदा बिगहा गांव के पास नहर से शव को ग्रामीणों द्वारा बरामद किया गया है। बरामदगी के साथ ही हुलासगंज अंचलाधिकारी सदाब आलम के साथ साथ हुलासगंज पुलिस मौके पर पंहुच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
घटना के संबंध में पंचायत के मुखिया अवधेश पंडित द्वारा बताया गया कि रविवार को दोपहर बारह बजे से लड़का गायब था। खोजबीन करने के बाद लोगों ने नहर में डूबने के अंदेशा से नहर में तीर्रा से लेकर सेरथूआ तक खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। अंततः बराज से नहर में पानी की आपूर्ति पर रोक लगाई गई जिसके बाद पानी कम होने पर लाश गेंदा बिगहा गांव के पास से बरामद कर लिया गया। घटना के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।