•भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने किया स्वागत
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
पटना । आज एयरपोर्ट के आगे अरण्य भवन के पास बीजेपी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ बिहार द्वारा बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन जी का हजारों लोगों के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बीजेपी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने किया। प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि आज बिहार के लिए गौरव का दिन है। बिहार का बेटा देश का नेता बनकर हमलोग के बीच आए है जिससे हम लोगों के बीच काफी उत्साह एवं उमंग का माहौल है। उन्होंने कहा की नितिन नवीन जी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने से पूरे देश में युवाओं में उत्साह है, जिससे पार्टी में पूरे देश के युवा भारी संख्या में पार्टी से जुड़ेंगे ।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो साधारण को भी देश के सर्वोच्च्य पद पर बैठाने का काम करती है एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह , नितिन नवीन के नेतृत्व में पार्टी पूरे देश में मजबूती से आगे बढ़ेगी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जो संकल्प है कांग्रेस मुक्त भारत, भ्रष्टचार मुक्त भारत, विकसित भारत का सपना साकार होगा । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था की चुनाव के बाद बिहार को विशेष तोहफा देंगे । वह तोहफा नितिन नवीन जी को दुनिया के सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर दिए है। इसके लिए नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय नेतृत्व के प्रति बिहार के जनता की ओर से आभार व्यक्त करते है और विश्वास दिलाते है कि जिस उम्मीद से नितिन नवीन जी को आपने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है उस उम्मीद को नितिन नवीन जी आपने कुशल नेतृत्व में पूरा करे और कश्मीर से कन्याकुमारी तक बीजेपी का झण्डा बुलंद करेंगे ।