नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहारशरीफ। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जो काम हुआ है वह देश में अद्वितीय है। महिलाओं को नीतीश सरकार के द्वारा दिया गया आरक्षण वरदान साबित हो रही है। आज बिहार आधारभूत संरचना में विकसित राज्यों की बराबरी कर रहा है। राज्य में कानून का शासन है। बेटियाँ निर्भीक होकर स्कूल जाती हैं, दफ्तरों में काम करती हैं। यह आज का बदला हुआ बिहार है। यह बातें क्षेत्रीय विधायक सह बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कही। वे बिहार शरीफ प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पचौरी के लखरावां में उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
ग्रामीण विकास मंत्री ने बजरंग बली से लेकर मिश्री रविदास के घर तक 6 लाख 99 हजार 200 की राशि से नवनिर्मित पी सी सी ढलाई कार्य, 5 लाख 14 हजार 284 की राशि से महादेव साव के घर से पप्पू राम के घर तक नवनिर्मित नाली निर्माण कार्य, 3 लाख 80 हजार 610 की राशि से पप्पू राम के घर से संजय के घर तक नाली निर्माण कार्य एवं 5 लाख 96 हजार 961 की राशि से सामुदायिक भवन मरम्मत कार्य का उद्घाटन किया।
श्री कुमार ने कहा कि अब हर महीने 125 यूनिट फ्री बिजली की सौगात मिली है जिससे हर घर में रोशनी और बचत दोनों बढ़ेगी।2025 से 30 की अवधि बिहार के युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार खोलेगी। अगले 5 सालों में 1 करोड़ नौकरी और रोजगार से बिहार की तस्वीर बदल जाएगी। राज्य की हर पंचायत में विवाह मंडप नीतीश सरकार का वो संवेदनशील फैसला है, जो लाखों परिवारों के लिए खुशियां लेकर आया है। अब गाँव की हर बेटी का ब्याह बड़े ही धूमधाम से होगा। बिहार के करीब 3 करोड़ परिवारों का आज जोश हाई है, क्योंकि पिछले 20 सालों में उनके जीवन में लगातार विकास का ग्राफ ऊपर बढ़ा है।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, जिला प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव, सुबोध पंडित, राजीव कुमार, सरयु रविदास, जयन्त शर्मा, रजनीश ठाकुर, बिट्टू कुशवाहा, राजू साव, प्रदीप मुखिया, दयानंद, संजय कुशवाहा, मनोज यादव, दिनेश साव, डी पी एस कुशवाहा, किशोर कुशवाहा, बहादुर सिंह, सुरेंद्र कुशवाहा, प्रदीप कुमार, सीताराम कुशवाहा, रविन्द्र, सकलदीप, विशुनदेव प्रसाद, छोटे लाल सिपाही, प्रेम सागर पासवान, उपेन्द्र दिलवाला, मिथिलेश कुमार, विजेंद्र, ललन मालाकार, बालो राम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।