नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बिहार के हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेलने की तैयारी में है। बिहार सरकार राज्यवासियों को जल्द बड़ा चुनावी तोहफा देने की तैयारी कर रही है। घरेलू उपयोग के लिए हर परिवार को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की तैयारी है। अगर कोई इससे ज्यादा बिजली खर्च करेगा, तब बिल भरना पड़ेगा। ऊर्जा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। वित्त विभाग ने इसे मंजूरी दे दी है। अब इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। यहां मुहर लगते ही यह लागू हो जाएगा।
अगर कैबिनेट से प्रस्ताव पास हो जाता है तो शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी। हर महीने 750 रुपए तक की बचत हो सकती है। शहरी इलाकों में बिजली की दर 7.57 रुपए प्रति यूनिट है। सरकार के अनुदान के बाद उपभोक्ता 4.52 रुपए प्रति यूनिट देते हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर ज्योति योजना क तहत उपभोक्ताओं 1.97 रुपए प्रति यूनिट देते हैं। अन्य ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं 2.52 रुपए प्रति यूनिट चुकाते हैं। कुछ और रियायतें भी संभव है। संभावना है कि कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को कुछ और रियायत मिल सकती है। बिहार से पहले देश के कई राज्य इस तरह का कदम उठा चुके हैं।