नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सासाराम। रोहतास जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बदमाशों ने मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रहे ऑटो सवार दो परीक्षार्थियों को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल दोनों परीक्षार्थी डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभू बीघा गांव के निवासी हैं। गोली लगने से एक परीक्षार्थी की मौत हो गई जबकि एक का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, दोनों परीक्षार्थी सासाराम के बुढ़न मोड़ स्थित संत अन्ना स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा देने आए थे। परीक्षा के दौरान ही स्कूल में नकल करने को लेकर कुछ युवकों के साथ दोनों का विवाद हुआ और इसी विवाद में कुछ युवकों ने घर लौट रहे दोनों परीक्षार्थियों को मां ताराचंडी धाम के समीप गोली मार दी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों परीक्षार्थी को इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मृतक अमित कुमार शंभू बीघा गांव निवासी सत्येन्द्र सिंह यादव का पुत्र है जबकि दूसरा घायल उसी गांव के कमलेश सिंह का 16 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार बताया जाता है। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को जीटी रोड पर रखकर सड़क जाम कर दिया है।
इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची धौडाढ़ थाने की पुलिस ने भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।