नवबिहार टाइम्स संवाददाता
देव (औरंगाबाद)। भगवान भास्कर की नगरी देव में सोमवार को आयोजित एनडीए की चुनावी सभा में बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के चेयरमैन सह पूर्व विधान पार्षद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रणवीर नंदन ने कहा कि एनडीए का हर कार्यकर्ता विकास और स्थिरता की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास जताएं ताकि बिहार में विकास की गति और तेज़ हो सके।
सभा में शामिल होने से पहले प्रो. नंदन ने प्राचीन देव सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की शांति, समृद्धि और एनडीए की विजय की कामना की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सूर्यदेव अंधकार को दूर करते हैं, उसी प्रकार एनडीए बिहार से भ्रष्टाचार और कुशासन के अंधकार को मिटाने का कार्य कर रहा है।
देव बाजार स्थित एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित इस सभा में भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, विधान पार्षद दिलीप सिंह, पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया, जद(यू) जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंजरी सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अपने संबोधन में प्रो. नंदन ने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार को नई दिशा दी है—सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा, “आज बिहार की जनता जान चुकी है कि कौन उनके भविष्य की गारंटी है। हमने गरीबों को पक्का मकान, उज्ज्वला गैस, किसान सम्मान निधि और रोजगार के अवसर दिए हैं।
उन्होंने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने बिहार को भय, भ्रष्टाचार और जातीय राजनीति के दलदल में झोंक दिया था। जनता अब उस जंगलराज की वापसी नहीं चाहेगी। सभा के बाद प्रो. नंदन ने कायस्थ समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनसे एनडीए उम्मीदवार त्रिविक्रम नारायण सिंह को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज की भूमिका हमेशा राष्ट्रनिर्माण में अग्रणी रही है और बिहार की स्थिरता के लिए हर वर्ग को एकजुट रहना होगा।