मगध विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
बोधगया। मगध विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत स्टूडेंट इनफॉरमेशन सेंटर पार्क में हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति डॉ एस पी शाही ने झाड़ू लगाकर श्रमदान के साथ किया। इसका आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और आईक्यूएसी मगध विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
श्रमदान कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रोफेसर बृजराज कुमार सिन्हा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर बृजेश कुमार राय, कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार मंगलम, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर मुकेश कुमार, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर सिद्धनाथ प्रसाद दीन, प्रोफेसर सुशील कुमार सिंह, डॉ. राकेश कुमार रंजन, डॉ. परम प्रकाश राय, डॉ. एकता वर्मा, डॉ. ममता मेहरा, डॉ. कविता कुमारी समेत कई शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल हुए। सभी ने परिसर की स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि स्वच्छता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर आम नागरिक तक इस अभियान में योगदान दे रहे हैं ताकि भारत को विश्व गुरु बनाया जा सके। छात्र कल्याण अधिष्ठाता ने अपने संबोधन में पार्क के महत्व पर प्रकाश डालते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।
एनएसएस समन्वयक डॉ. पिंटू कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार 15 दिनों तक विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न पार्कों में चलाया जाएगा। उन्होंने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों से इसमें भाग लेने की अपील की और कहा कि मिलकर “स्वच्छ कैंपस – सुंदर कैंपस” बनाया जा सकता है।
श्रमदान में विद्यार्थियों संतोष कुमार सोनू, गुलशन कुमार, प्रकाश कुमार, सुजीत कुमार, राकेश कुमार, प्रेम प्रकाश सहित अन्य छात्रों ने सक्रिय योगदान दिया।