अखिल भारतीय किसान महासभा का धनरूआ मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले बुधवार को धनरूआ प्रखंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि प्रखंड प्रशासन की उदासीनता से किसानों को खाद बीज सरकारी मूल से डेढ़ से 2 गुना पर मिल रहा है और किसान लेने को मजबूर है। अभी तक धान की खरीद शुरू नहीं होने से किसान औने पौने दाम में बिचौलियों के हाथ बेचने को मजबूर है। लोगों ने बताया कि धनरूआ प्रखंड में दर्जनों नलकूप है लेकिन सभी मृत प्राय है प्रखंड में कहीं भी एक भी नलकूप चालू की अवस्था में नहीं है और किसानों पर बिजली बिल का मार अलग से है।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग किया की कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली मुहैया करो, किसानों के फसलों का एमएसपी C2 प्लस 50 परसेंट पर खरीद की कानूनी गारंटी करने, सभी बंद नलकूपों को पटवन के लिए चालू करने और पटवन के लिए आहार फाइन को व्यवस्थित करे और सभी किसानों से धान खरीद अभिलंब चालू करने और उड़ीसा की तर्ज पर प्रति कुंतल 1000 बोनस दे और बिहार में मंडी सिस्टम चालू करे आदि सवालों को लेकर धनरूआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र दिया गया।
मौके पर किसान नेता निरंजन वर्मा, चितरंजन पासवान, श्याम बाबू प्रसाद, मुन्ना वर्मा माले, प्रखंड सचिव अकलू पासवान, वीरेंद्र प्रसाद, जितेंद्र राम, खुर्शीद अंसारी, सिद्धेश्वर दास आदि शामिल रहे।