औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी के घर महिला थाना की पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया गया है। थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने अभियुक्त को जल्द आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई दाउदनगर थाना क्षेत्र के कुर्मी टोला निवासी एजाज अंसारी के घर पर की गई।
थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ़ एक युवती ने मामला दर्ज करवाया था जिसमें बताया कि एजाज अंसारी ने उसके साथ बीते तीन-चार सालों से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया है। अब उसकी आर्मी में नौकरी लग गई है तब से वह शादी से इंकार कर रहा हैं।
संदर्भ में अभियुक्त के खिलाफ़ कोर्ट से इश्तेहार निर्गत किया गया है जिसे विधिवत तामिला करवाया गया। इसके वावजूद यदि अभियुक्त ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।