नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
डेहरी (रोहतास)। सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंडल कारा के पास से टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी राकेश सिंह उर्फ राकेश राय को गिरफ्तार किया गया है। एसपी रौशन कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि भैंसही गांव राकेश ने अपने गांव निवासी कमलेश राय को भूमि विवाद में गत 10 दिसंबर को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। घटना के बाद राकेश सिंह उर्फ राकेश राय गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि वह कुख्यात अपराधकर्मी है। इसके विरूद्ध हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी व पुलिस पर हमला के एक दर्जन से अधिक प्राथमिकी है।
इसकी गिरफ्तारी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी-दो सासाराम कुमार वैभव के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसमें सासाराम मुफस्सिल थाना व तकनिकी सहायता के लिए जिला आसूचना इकाई की टीम को भी शामिल किया गया था। गठित टीम को गत 9 जून को सूचना के आलोक में सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्रांतर्गत मण्डल कारा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी राकेश सिंह उर्फ राकेश राय ने पूछताछ में पूर्व के कई काण्डों का खुलासा किया है जिसमें साक्ष्यानुसार कार्यवाही की जा रही है।
एसपी ने बताया इसके गिरफ्तारी में शामिल गठित टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जा रहा है। इसके विरुद्ध सासाराम मुफस्सिल थाना, अकोढी गोला, सासाराम नगर, डेहरी नगर थाना में एक दर्जन संगीन अपराध के प्राथमिकी है।
प्रेस वार्ता में एसडीपीओ सासाराम 2 कुमार वैभव, सासाराम मुफस्सिल थानाध्यक्ष रौशन कुमार उपस्थित थे।