नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई में बुधवार की रात कुख्यात नक्सली पुकार भुइंयाँ को मदनपुर थाना क्षेत्र से हथियारों के साथ दबोच लिया गया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कार्रबाइन, एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। बिहार पुलिस मुख्यालय तथा औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल द्वारा जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया। सूचना थी कि पुकार भुइंयाँ मदनपुर इलाके में सक्रिय है और किसी बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सतर्कता बरतते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर-दबोचा।
गिरफ्तार नक्सली की पहचान गया जिले के आमस थाना क्षेत्र स्थित शिव टहल बीघा गांव निवासी के रूप में हुई है। उस पर औरंगाबाद एवं गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पांच संगीन नक्सली कांड दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इसी वर्ष 5 मई को मदनपुर के जंगली इलाके में पुलिस दल पर जानलेवा हमला करने, जनवरी में निर्माण कार्य में लगी एक कंपनी के कैंप पर हमला कर जेसीबी मशीन जलाने और गिधवा नाले के पास पोकलेन मशीन को आग के हवाले करने जैसे गंभीर मामलों में वह वांछित था।
पुकार भुइंयाँ लंबे समय से इलाके में नक्सली वारदातों को अंजाम देता रहा है और विभिन्न निर्माण कंपनियों से लेवी की वसूली करता रहा है। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को उम्मीद है कि इलाके में नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने में बड़ी मदद मिलेगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुकार भुइंयाँ से पूछताछ के दौरान अन्य सहयोगियों और संभावित ठिकानों की भी जानकारी मिल रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाल करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।