बारून-नबीनगर मुख्य सड़क पर तैनात किया गया 6 सुरक्षा गार्ड
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बारून (औरंगाबाद)। बारून-नबीनगर की सीमा पर स्थित बीआरबीसीएल और एनपीजीसीएल बिजली परियोजनाओं से निकलने वाले फ्लाई ऐश (राख) के कारण बारून-नबीनगर मुख्य सड़क पर आवागमन में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फ्लाई ऐश लदी गाड़ियों के लगातार परिचालन से सड़क पर राख गिर रही है, जिससे कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रहती है और आम लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।
इस समस्या को देखते हुए एनपीजीसीएल प्रबंधन ने पहल करते हुए बारून-नबीनगर सड़क पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती की है, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और लोगों को राहत मिल सके। सुरक्षा गार्डो को विशेष रुप से उन स्थानों पर तैनात किया गया है, जहाँ अक्सर जाम की समस्या बनी रहती थी।
एनपीजीसीएल प्रबंधन से एम. राणा ने बताया कि मेह पुल से लेकर बारून तक कुल छह सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं। ये गार्ड यातायात को सुचारु रखने के साथ-साथ सड़क पर जाम नहीं लगने देंगे और लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने का कार्य करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि फ्लाई ऐश से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए एनपीजीसीएल द्वारा लगातार पानी का छिड़काव भी कराया जा रहा है। इसके लिए नौ ट्रैक्टर टैंकर और एक ट्रक टैंकर की व्यवस्था की गई है।
साथ ही सड़क की नियमित सफाई के लिए जेसीबी मशीन भी लगाई गई है, ताकि सड़क पर गिरे राख को हटाया जा सके और यातायात को सुरक्षित बनाया जा सके। एनपीजीसीएल प्रबंधन की इस पहल से स्थानीय लोगों को जाम और प्रदूषण की समस्या से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।