.बिहार को मिलेगा 370 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का तोहफा
पटना। बिजली उत्पादन के क्षेत्र में लगातार नए कीर्तिमान रच रहे बिहार के लिए एक और बड़ी खबर है। एनटीपीसी बाढ़ परियोजना की स्टेज-1 की तीसरी यूनिट ने 72 घंटे का सफल ट्रायल पूरा कर लिया है। अब बहुत जल्द इस यूनिट से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने जा रहा है, जिससे राज्य को 370 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलेगी। यह उपलब्धि ऐसे समय में सामने आई है जब राज्य में बिजली की मांग चरम पर है और गर्मी अपने प्रचंड रूप में है।
गुरुवार शाम 5:30 बजे इस यूनिट का ट्रायल ऑपरेशन एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पूरा हुआ। 660 मेगावाट क्षमता वाली इस इकाई को लगातार तीन दिन तक पूर्ण क्षमता पर सफलतापूर्वक चलाया गया, जिससे संयंत्र की तकनीकी मजबूती और संचालन क्षमता प्रमाणित हुई।
एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र के उप महाप्रबंधक (नैगम संचार) विश्वनाथ चंदन ने बताया कि बाढ़ परियोजना से फिलहाल बिहार को स्टेज-1 और स्टेज-2 से कुल 1955 मेगावाट बिजली मिल रही है। तीसरी यूनिट के चालू होने से यह आपूर्ति बढ़कर 2325 मेगावाट तक पहुंच जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि एनटीपीसी राज्य को अपने विभिन्न संयंत्रों के माध्यम से 6726 मेगावाट से अधिक बिजली दे रहा है।
गौरतलब है कि बाढ़ परियोजना के स्टेज-1 की दो यूनिट और स्टेज-2 की दो यूनिट पहले से ही वाणिज्यिक उत्पादन कर रही हैं। अब तीसरी यूनिट के शामिल हो जाने से परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 3300 मेगावाट हो जाएगी।
इस अवसर पर एनटीपीसी बाढ़ के कार्यकारी निदेशक जी श्रीनिवास राव, महाप्रबंधक श्रीकांत केरहालकर, ए के रजा, सुरजीत बहादुर सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। यह सफलता एनटीपीसी की तकनीकी दक्षता और संचालन क्षमता का प्रमाण है, जो आने वाले समय में राज्य के ऊर्जा संकट को काफी हद तक दूर करने में सहायक होगी।