नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-I मुख्यालय, पटना में 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) विजय गोयल ने कार्यालय सह आवासीय परिसर में आयोजित आकर्षक समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय गोयल ने सीआईएसएफ एवं डीजीआर सुरक्षा टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य परेड का निरीक्षण किया तथा उनके अनुशासन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने एनटीपीसी के कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों, सीआईएसएफ, संविदाकर्मियों तथा उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने इस अवसर पर सभी महान नेताओं को नमन करते हुए विशेष रूप से डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में गठित संविधान सभा को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके दूरदर्शी एवं अथक प्रयासों से हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों, संवैधानिक आदर्शों तथा नागरिक अधिकारों को एक सुदृढ़ आधार प्राप्त हुआ।

श्री गोयल ने एनटीपीसी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में पूर्वी क्षेत्र-1 के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय के सभी विभागों तथा इसके अधीन कार्यरत स्टेशनों की उपलब्धियों के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी से वर्ष 2032 तक एनटीपीसी के 1,49,000 मेगावाट के लक्ष्य को साकार करने हेतु अपने-अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आह्ववाहन किया। श्री गोयल ने निगम सामाजिक दायित्व के प्रति एनटीपीसी की सतत प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि संस्थान समाज के विभिन्न वर्गों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के साथ-साथ “सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण” के संकल्प को निरंतर साकार कर रहा है।

इस दौरान मुख्य अतिथि विजय गोयल ने संगीता गोयल एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में संविदा कर्मियों एवं सहयोगियों को अपने कर्तव्यों के प्रति निरंतर निष्ठा एवं समर्पण के लिए उन्हें सम्मानित किया। समारोह के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। पारंपरिक संगीत एवं देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने गणतंत्र की भावना को सजीव करते हुए एकता, सद्भाव एवं सांस्कृतिक विविधता के मूल्यों को और भी सुदृढ़ किया।
इस अवसर पर अध्यक्षा, सुजाता लेडीज क्लब संगीता गोयल, महाप्रबंधक (प्रचालन सेवाएँ) मैथ्यू ई. कुवूर, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विल्सन अब्राहम, सभी विभागाध्यक्ष, समस्त कर्मचारीगण, उनके परिजन एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।