सभी 16 प्रशिक्षुओं को मिला रोजगार
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
हाजीपुर। एनटीपीसी कांटी के सहयोग से केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, हाजीपुर में संचालित चार माह के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस अवसर पर आयोजित समापन एवं प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके सभी अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी कांटी की सीएसआर पहल के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह चार माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 सितंबर 2025 को प्रारंभ हुआ था। अभ्यर्थियों का चयन विधिवत चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया तथा पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम का व्यय एनटीपीसी द्वारा सीएसआर फंड के अंतर्गत वहन किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उद्योगोन्मुख तकनीकी ज्ञान एवं व्यावहारिक कौशल से सशक्त बनाना था, ताकि वे पेट्रोकेमिकल्स एवं संबद्ध क्षेत्रों में बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। प्रशिक्षण के सफल समापन के उपरांत सभी 16 प्रशिक्षुओं का विभिन्न कंपनियों में चयन होना इस पहल की उल्लेखनीय सफलता को दर्शाता है।

समापन समारोह के दौरान उमेश कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एवं महेश कुमार सुथार, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने सभी अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल करियर के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उद्योग की बढ़ती मांगों के अनुरूप कुशल मानव संसाधन तैयार करने में सहायक सिद्ध होते हैं।
यह भी स्मरणीय है कि 12 सितंबर 2025 को एनटीपीसी कांटी में सीपेट हाजीपुर के विशेषज्ञों एवं एनटीपीसी अधिकारियों द्वारा एक विस्तृत काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया था, जिसमें अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम की संरचना, शैक्षणिक सहयोग तथा प्रशिक्षण से जुड़ी अपेक्षाओं के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया गया था। एनटीपीसी कांटी की यह CSR पहल क्षेत्र के युवाओं के कौशल विकास, रोजगार सृजन एवं सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय प्रयास के रूप में देखी जा रही है।