नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद स्थित एनटीपीसी नबीनगर में खेल सप्ताह 2025 की जोरदार शुरुआत मिनी-मैराथन के आयोजन के साथ हुई। इस मैराथन को परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक एल. के. बेहरा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस विशेष अवसर पर श्री बेहरा द्वारा वार्षिक खेल सप्ताह के मैस्कट (Mascot) का भी अनावरण किया गया, जो पूरे आयोजन की पहचान और प्रेरणा का प्रतीक रहा।
इस मैराथन का आयोजन वार्षिक खेल सप्ताह 2025 के अंतर्गत किया गया था, जिसे राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। आने वाले सप्ताह में विभिन्न आउटडोर खेल प्रतियोगिताएँ तथा मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित होंगे, जिससे कर्मचारियों और उनके परिजनों में आपसी सहयोग और फिटनेस के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा। मैराथन में विभिन्न आयु वर्गों में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन के अंत में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पदकों से सम्मानित कर उनके प्रयासों की सराहना की गई।
वार्षिक खेल सप्ताह 2025 का आयोजन एनटीपीसी की ‘AHWAHAN’ नीति तथा भारत सरकार के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत किया जा रहा है। जो कर्मचारियों के समग्र स्वास्थ्य, कार्य-जीवन संतुलन एवं मनोबल को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए श्री बेहेरा ने कहा कि “इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों, उनके परिवारजनों एवं सी.आई.एस.एफ कर्मियों के बीच शारीरिक स्वास्थ्य, सक्रिय जीवनशैली और खेल भावना को प्रोत्साहित करना है।”
इस मैराथन में परियोजना प्रमुख के साथ-साथ एवं स्वरा महिला संघ की अध्यक्षा आरती बेहरा, के.डी. यादव (मुख्य महाप्रबंधक ओ एंड एन), राकेश शर्मा (महाप्रबंधक परियोजना), अनिल कुमार टी.सी. (महाप्रबंधक-संचालन एवं एफ एम्), एम. पाणिग्रही (महाप्रबंधक – अनुरक्षण एवं ऐ.डी. एम्) सहित कई वरिष्ठ अधिकारीगण ने हिस्सा लेकर सभी का उत्साह वर्धन किया।