एनटीपीसी नबीनगर में ग्रामीण महिलाओं के लिए ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। एनटीपीसी नबीनगर में ग्रामीण महिलाओं के लिए आयोजित 50 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम एनटीपीसी नबीनगर की नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के अंतर्गत आयोजित किया गया था। समापन सत्र के दौरान सभी प्रतिभागी महिलाओं को स्वरा महिला संघ की अध्यक्षा आरती बेहेरा के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण (फेज-II) में नबीनगर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की कुल 30 महिलाओं ने भाग लिया। वहीं प्रथम चरण में बारून प्रखंड की 25 ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया था।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को व्यावसायिक कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना तथा आजीविका अर्जित करने में सक्षम बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान प्रमाणित प्रशिक्षकों की टीम द्वारा प्रतिभागियों को इंटरएक्टिव एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अंतर्गत महिलाओं को ब्यूटीशियन से संबंधित कौशल के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास एवं मार्केटिंग विषयों में भी प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के अतिरिक्त, चयनित प्रतिभागियों को स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने में भी सहयोग प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शीर्ष पाँच प्रतिभागी महिलाओं को ब्यूटीशियन किट प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे वे अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकें।

ज्ञात हो कि विद्युत उत्पादन के अतिरिक्त एनटीपीसी नबीनगर अपने नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व एवं पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन विभाग के माध्यम से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्यरत है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, कौशल विकास एवं आजीविका प्रशिक्षण जैसे क्षेत्रों में सतत् प्रयासों के माध्यम से एनटीपीसी स्थानीय समुदायों के जीवन स्तर को सशक्त बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत है।