नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के नबीनगर में स्थापित एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर परियोजना की पहली यूनिट में एक बड़ा हादसा शुक्रवार की शाम टल गया जब इस प्लांट की यूनिट – वन में आग लग गयी. बाद में तत्परता से इस आग पर काबू पाया गया।
इस संबंध में कंपनी के उप महाप्रबंधक संरक्षा मनसुख भाई ने बताया कि यह आग सुपर थर्मल पावर परियोजना की यूनिट-एक के कूलिंग टावर में उस वक्त लगी जब यहां पर मेंटेनेंस का कार्य संपादित किया जा रहा था. मेंटेनेंस की वजह से यूनिट-वन से उत्पादन बंद कर दिया गया था. अचानक आग लगने से आसपास के उपकरण और वहां रखी सामग्री को खासा नुकसान पहुंचा है।
उप महाप्रबंधक ने बताया कि इस अग्निकांड से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और जल्दी ही फिर से मेंटेनेंस कार्य शुरू किया जाएगा. इस बीच जारी एक बयान में एनटीपीसी प्रबन्धन ने कहा है कि एनटीपीसी अधिकारियों एवं सीआईएसएफ फायर विंग की त्वरित, सतर्क एवं समन्वित कार्रवाई के कारण आग पर शीघ्र ही काबू पा लिया गया और साथ ही कोई भी जनहानि नहीं हुई।
घटना के समय यूनिट-1 पहले से ही निर्धारित ओवरहॉलिंग में थी। समय पर की गई कार्रवाई से आग को अन्य क्षेत्रों में फैलने से रोका गया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे स्टेशन में तुरंत अलर्ट जारी किया गया तथा आपातकालीन प्रक्रियाओं को सक्रिय किया गया। प्रभावित क्षेत्र को तुरंत सुरक्षित कर खाली कराया गया। प्रशिक्षित सीआईएसएफ फायर विंग ने बिना किसी विलंब के घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निशमन कार्य प्रारंभ किया। सभी निर्धारित मानक परिचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पूर्णतः पालन करते हुए आपसी समन्वय के साथ कार्रवाई की गई।
एनटीपीसी के मूल मूल्यों एवं “पूर्ण सुरक्षा (टोटल सेफ्टी)” के सिद्धांत के अनुरूप सभी अधिकारियों ने अत्यंत तत्परता, सजगता एवं समन्वय के साथ कार्य किया, जिससे सभी कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकी तथा आग पर पूर्ण नियंत्रण पाया गया। वर्तमान में संयंत्र सामान्य रूप से संचालित हो रहा है। एनटीपीसी प्रबंधन इस घटना में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए सभी अधिकारियों, सीआईएसएफ कर्मियों तथा संबंधित संस्थाओं के सहयोग एवं समन्वय की सराहना करता है।