नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। एनटीपीसी नबीनगर (नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन) के परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चन्दन कुमार सामंता ने गुरुवार को सलैया राजकीयकृत जनता उच्च विद्यालय के नए भवन के निर्माण का शिलान्यास किया। नबीनगर प्रखंड के सलैया गांव में बनाए जा रहे इस विद्यालय भवन का निर्माण एनटीपीसी नबीनगर अपने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत करा रही है।
विद्यालय के एक शिक्षक ने बताया कि “वर्त्तमान में इस विद्यालय के मुख्य भवन की हालत जर्जर हो चुकी है और बच्चो की संख्या के अनुसार जगह पर्याप्त नहीं है। जिसके कारण बच्चो को असुविधा का सामना करना पड़ता है। स्तिथि इतनी बुरी हो चुकी है कि कुछ कक्षाओ का संचालन बरामदे में हो रहा है।”
बच्चों के परेशानियों के निवारण हेतु एनटीपीसी नबीनगर ने एक नए भवन के निर्माण का जिम्मा उठाया है। इस भवन में कुल आठ कक्षाएँ बनाई जाएगी। साथ ही ऑफिस और स्टाफ रूम के लिए भी विशेष कमरो का निर्माण किया जाएगा। इस भवन में बच्चों के लिए शौचालय समेत अन्य सारी सुविधाएं होंगी जिससे स्कूल में पढ़ रहे करीब 700 बच्चे लाभान्वित होंगे।
निर्माण कार्य के शुभारम्भ से पहले चन्दन कुमार सामंता ने विद्यालय के शिक्षकों और गांव वालो से मुलाकात की और एनटीपीसी के अन्य अधिकारियों सहित निर्माण स्थल का निरिक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस भवन का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा जिससे बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार आएगा।
मुख्य महाप्रबंधक के अलावा इस कार्यक्रम में एनटीपीसी नबीनगर के महाप्रबंधक के डी यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। ज्ञातव्य हो कि एनटीपीसी नबीनगर अपने नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक विकास योजना के अंतर्गत परियोजना के निकटतम इलाकों में निरंतर शिक्षा, स्वास्थय एवं आधारभूत संरचना के विकास के लिए कार्य कर रही है।