स्टेज-॥ से नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर एनटीपीसी नबीनगर
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। औरंगाबाद स्थित एनटीपीसी नबीनगर ना केवल बिजली उत्पादन में बल्कि ग्रामीण विकास में भी अपनी भागीदारी सफलता पूर्वक निभा रहा है। यह बातें परियोजना प्रमुख सह कार्यकारी निदेशक एल के बेहेरा ने बुधवार को एनटीपीसी नबीनगर में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन 1980 मेगा वाट क्षमता वाला पावर प्लांट है जिसका बिहार राज्य के विद्युत आपूर्ति में अहम् योगदान है। इस परियोजना ने वित्तीय वर्ष (2024-25) में अभी तक 13 हज़ार मिलियन यूनिट (13792 MU) से भी ज्यादा विद्युत उत्पादन कर अपनी संचालन सफलता का प्रदर्शन किया। इस दौरान इस पावर स्टेशन का प्लांट लोड फैक्टर (PLF) 81.07 रहा जो इसकी उत्क्रिष्ठा को दर्शाता है।
स्टेज ॥ में क्या है ख़ास
कार्यकारी निदेशक एल के बेहेरा ने बताया कि एनटीपीसी नबीनगर में स्टेज 2 के तहत तीन 800 मेगावाट की इकाइयों का निर्माण होने जा रहा है। स्टेज 2 के निर्माण के बाद इस प्लांट की कुल क्षमता 4380 हो जाएगी जिसके कारण यह देश के प्रमुख पावर प्लांट में से एक बन जायेगा। उन्होंने बताया की “स्टेज -।। का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा और इससे जुडी सारी जरुरी तैयारी कर ली गयी है।” स्टेज ॥ में बनने जा रहे इकाइयों में Air cooled condenser system का प्रयोग किया जाएगा जिससे पानी की खपत बेहद ही कम हो जाएगी। तीनो नए विद्युत् उत्पादन इकाइयां अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल होंगे, जहां उच्च तापमान और प्रेशर के प्रयोग से बिजली बनाए जाएगी, जिससे थर्मल एफिशिएंसी बढ़ जाती है। स्टेज-2 के निर्माण से बिहार राज्य को और अधिक बिजली उपलब्ध होगी, इस कड़ी में एनटीपीसी ने बिहार सरकार के साथ 1500 MW का PPA करार कर लिया है।
ग्रामीण विकास में योगदान
मीडिया से रूबरू होते हुए एल के बेहेरा ने कहा की “यह हर्ष की बात है कि एनटीपीसी नबीनगर के तत्पर प्रयासों से ग्रामीण इलाको में सकारात्मक बदलाव आ रहा है, हम अपने आस पास के गांव के निवासियों को अपने परिवार स्वरुप मानते है.” एनटीपीसी नबीनगर ग्रामीण विकास में भी तत्परता से अपना योगदान दे रहा है। यह पावर प्लांट अपने CSR, R&R and CD के माद्यम से 37 से भी ज्यादा गांवो में विकास को गति दे रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत सुविधा और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में अपने लगातार प्रयासों से एनटीपीसी नबीनगर ग्रामीण क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी गढ़ रहा है।
प्रेस वार्ता में एनटीपीसी नबीनगर के महाप्रबंधक (O&M) के डी यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।