औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
छात्रा के साथ अश्लील हरकत मामले में एक शिक्षक को नामजद आरोपित बनाया गया है। मामला टंडवा थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पश्चिमी की है। जहां एक शिक्षक के द्वारा छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है जिसको लेकर छात्राओं ने विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की।
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिक्षक की पहचान मनोज कुमार प्रजापति के रूप में की गई है। वह थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव की रहने वाला है। थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि छात्रा के अश्लील हरकत मामले में एक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि मनोज कुमार नाम का टीचर काफी समय से छात्रा को परेशान कर रहा था। छात्रा का आरोप है कि टीचर क्लास में भी पढ़ाते समय बैड टच करता था।
उन्होंने कहा कि गुरु-शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है। लेकिन यह घटना शर्मनाक है। काफी बर्दाश्त करने के बाद छात्रा ने अपने परिजनों से इसकी शिकायत की जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया। फिलहाल आरोपित को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं। वहीं शिक्षक का भी आरोप है कि ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट की की हैं।