नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सारण। सारण साइबर थाना की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोशल मीडिया पर युवती का अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर उसे धमकाने वाले आरोपी को झारखंड के धनबाद जिले से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 30 जनवरी को साइबर थाना को एक महिला द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसकी बेटी का अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। साथ ही, आरोपी द्वारा कॉल कर यह धमकी दी जा रही थी कि लड़की की शादी नहीं होने दी जाएगी और उसका अपहरण कर जान से मार दिया जाएगा।
जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और प्राप्त सूचनाओं के आधार पर टीम ने धनबाद जिले में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष कुमार, पिता राजेश्वर भगत, निवासी बकवाँ, थाना पानापुर, जिला सारण है। इस गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी अमन, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, साइबर थाना, पु०नि० शशिरंजन कुमार, म०सि० कल्पना कुमारी, सि० ललटु कुमार, विकाश कुमार, तकनीकी शाखा है।