नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद। जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के मलहचक गांव में एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है। मृतक की पहचान मलहचक गांव निवासी 60 वर्षीय शिवनंदन बिना के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक, शिवनंदन बिना बीते कई दिनों से अपने खेत में धान पटवन के लिए समरसेबल मोटर पंप के पास ही सो रहे थे। बुधवार रात भी वे खाना खाने के बाद बधार में खेत पर चले गए थे। गुरुवार की सुबह उनके बड़े भाई शौच के लिए खेत की ओर गए, तो उन्होंने शिवनंदन का शव देखा।
मृतक के शरीर पर तीन जगह गोली लगने के निशान मिले हैं। गोली उनके पीठ, छाती और गले में मारी गई है। परिजनों का कहना है कि मृतक का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ग्रामीणों का मानना है कि खेतों में सक्रिय मोटर चोरी करने वाले गिरोह की यह करतूत हो सकती है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि संभवतः शिवनंदन ने किसी चोर को पहचान लिया होगा, जिस कारण उनकी हत्या कर दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही शकूराबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के बेटे अनिल कुमार समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और अभी तक कोई आधिकारिक बयान पुलिस का इस घटना पर नहीं आया है। गांव में हत्या के इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।