प्रदेश स्तरीय शिक्षक संगठन ऑल बिहार टीचर्स एसोसिएशन का हुआ गठन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बीपीएससी से नियुक्त विद्यालय अध्यापकों ने पटना के गांधी मैदान स्थित आईएमए बिल्डिंग के सभागार में बैठक कर प्रदेश स्तरीय शिक्षक संगठन ऑल बिहार टीचर्स एसोसिएशन का गठन किया। इस बैठक में औरंगाबाद समेत कई जिले के विद्यालय अध्यापक शामिल हुए। विद्यालय अध्यापकों ने विचार विमर्श कर संगठन का नामकरण किया तथा सर्वसम्मति से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी प्रत्याशी रहे औरंगाबाद के ओम प्रकाश सिंह को ऑल बिहार टीचर्स एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष चुना।
प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि बिहार प्रदेश के लाखों विद्यालय अध्यापकों ने जो दायित्व मेरे कंधों पर सौंपा है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। राज्य सरकार से सातवां वेतन आयोग द्वारा निर्धारित वेतनमान प्राप्त करना हमारा पहला लक्ष्य है। सरकार को संघ द्वारा रचनात्मक सहयोग प्रदान किया जाएगा तथा बिहार के शैक्षिक वातावरण को उत्कृष्ट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया जाएगा। हम सरकार से आग्रह करेंगे कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखे। जिले के पदाधिकारी विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में हमारा सहयोग करें ना कि अनावश्यक रूप से भय का वातावरण तैयार करें।
प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने बताया कि 15 जनवरी के बाद सभी जिलों में इकाइयां गठित की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन बसंत कुमार दुबे ने किया। सभा को पटना जिला के शिक्षक अनिल कुमार, अररिया के शिक्षक नीरज कुमार, रोहतास के शिक्षक श्रीराम तिवारी, गया के शिक्षक डॉ अमित कुमार, औरंगाबाद के शिक्षक डॉ दानिश इकबाल ने संबोधित किया।