शक्तिधाम । जेठ नवमी के पावन अवसर पर बैंक रोड शक्तिधाम स्थित दादी मंदिर में श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण भजन संध्या का आयोजन संपन्न हुआ। मौके पर मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया कि इस विशेष अवसर पर दादीजी का श्रृंगार किया गया और आरती तथा भजनों की मधुर ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस अवसर सैंकड़ों की संख्याएँ में महिलायें राजस्थानी वेश भूषा में सजकर लाल पीली साड़ी , पहने दादीजी का आह्वान भी कर रही थी –
*“देखो प्यारी चम – चम करती दादीजी की चुनड़ी झिलमिल-झिलमिल तारा चमके दादीजी की चुनड़ी* “*
*”धोये – धोये आँगना में , आवो म्हारी दादीजी*।
*बालकिया बुलावे बेगा , आवो म्हारी दादीजी।।*”
*”देखो प्यारी चम – चम करती दादीजी की चुनड़ी*
*झिलमिल-झिलमिल तारा चमके दादीजी की चुनड़ी* ”
शक्तिधाम महिला मंडल के द्वारा किये जा रहे इस भजन कीर्तन में भक्ति रस की धारा बह रही थी तथा सभी उपस्थित समुदाय भक्ति रस में डूबे जा रहे थे।
शक्तिधाम महिला मंडल की शकुन्तला अग्रवाल, चंदा पोद्दार, रेखा मोदी, अनसुईया खेतान, सरिता बंका, सरोज बंका, इंदिरा खंडेलवाल , रिमझिम सर्राफ, रेणु बजाज, सीमा माखरिया, प्रियंका पोद्दार, प्रीति अग्रवाल एवं उपस्थित भक्तजनों द्वारा दादीजी के भजनों की सरिता बहाई गई, जिससे सम्पूर्ण परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। शक्तिधाम ट्रस्ट ने सभी भक्तों का धन्यवाद किया और समाज में ऐसे आयोजनों से धार्मिक भावना के सुदृढ़ होने की बात कही।