जहानाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सेना में बहाली के लिए सड़क पर सुबह-सुबह दौड़ रहे तीन युवकों को एक पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसमें तीनों घायल हो गए। दो युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना जहानाबाद जिले के गया–पटना मेन रोड की है। घायलों में हुलासगंज निवासी विपिन कुमार, जगजीवन कुमार तथा एक अन्य युवक शामिल है।
जानकारी के अनुसार तीनों युवक प्रतिदिन की तरह बुधवार की अहले सुबह भी गया–पटना मेन रोड पर दौड़ लगा रहे थे। तभी पीछे से आ रही हुलासगंज थाने की गाड़ी अनियंत्रित होकर युवकों को टक्कर मार दी जिससे वे घायल हो गए। इसके बाद तीनों को पुलिसकर्मियों द्वारा हुलासगंज सीएससी में भर्ती कराया गया जहां दो की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया।
विदित हो कि इससे पहले मंगलवार को रोहतास जिले के सोनी गांव में भी सड़क पर दौड़ रहे तीन युवकों को एक वाहन ने कुचल दिया था जिसमें दो की मौत हो गई थी।