जहानाबाद। नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद जिले में इस वर्ष सिर्फ अगस्त महीने में बिजली विभाग के द्वारा विद्युत चोरी के मामले में कुल 147 प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि अगस्त माह में बिजली चोरी करते हुए 42 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का इस्तेमाल करते हुए 83 लोगो को पकड़ा गया है।
जबकि बिजली बिल का बकाया राशि जमा किए बिना ही चोरी से बिजली उपयोग करने वाले 22 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज किया गया है। इस तरह अगस्त महीने में कुल 147 लोगो पर बिजली चोरी का एफआईआर दर्ज किया गया है। जिसमे 97 लोगो ने जुर्माना की राशी जमा किया है। जिससे विभाग को 2266789 रुपया प्राप्त हुआ है। इसी तरह जुलाई माह में विभाग के द्वारा 171 लोगो पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
विधुत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अब रात्रि में भी बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान कार्यपालक अभियंता ने जिले के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि बिजली चोरी एक सामाजिक और आर्थिक अपराध है। इससे राष्ट्र के विकास और नवनिर्माण में भी बाधा पहुंचती है।
अतः सभी उपभोक्ता अपना बिजली बिल समय पर जमा कराएं ताकि विभाग जिला वासियों को सुरक्षित एवं निर्वाध बिजली आपूर्ति कर सके। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील किया कि चोरी से विद्युत का उपयोग करने वाले लोगों की जानकारी विभाग को दें। ताकि हम ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर सकें।