नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वाधान में जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के मार्गदर्शन में जिला नियोजनालय, औरंगाबाद द्वारा गुरुवार को एक दिवसीय नियोजन-सह- व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया है। यह रोजगार मेला गुरुवार की सुबह 10 बजे से 4 बजे अपराहन तक अनुग्रह इंटर विद्यालय (गेट हाई स्कूल) के मैदान में लगाया जाएगा। इसमें राज्य एवं राज्य के बाहर की लगभग 20 से 25 निजी कम्पनीयों (संलग्न) के भाग लेने की संभावना है। मेला में नन-मैट्रीक से लेकर ग्रेजुएट, आईटीआई एवं अन्य योगयताधारी बेरोजगार युवक/युवतीयाँ अपना बायोडाटा, फोटो, पहचान पत्र एवं योग्यता तथा अनुभव से संबंधित प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी के साथ उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
जिला नियोजनालय पदाधिकारी दिनेश तिवारी ने बताया कि इस मेले में विभिन्न सरकारी विभाग जैसे उद्योग, आरसेटी, आत्मा, श्रम संसाधन, डीआरसीसी आदि अपने विभाग से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अन्य लाभकारी योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन देगें। मेले में प्रवेश निःशुल्क है। अभ्यर्थी का नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। निबंधन की प्रक्रिया ऑन-लाईन है। मेला में भी निबंधन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में निजी क्षेत्र की 2000 से 2500 रिक्तियाँ रहेगी। रिक्ति, नियुक्ति एवं चयन के मापदंड के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होगें। नियोजनालय एक सुविधा प्रदाता के रूप में कार्यरत रहेगा। इस मेले में भाग लेने वाले आवेदकों को किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नही होगा।