औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
पशुओं से लदा ट्रक लूटकांड के फरार एक अभियुक्त को रफीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही लूटकांड में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम सामने आया है। दरअसल लूटकांड के 12 घंटा के अंदर पुलिस ने पशुओं से लदा ट्रक बरामद कर लिया था जबकि पुलिस को चकमा देकर बदमाश फरार हो गए थे।
पकड़े गए आरोपित की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी टोला निवासी सचिन दास उर्फ सचिदानंद कुमार के रूप में की गई है। इसके विरुद्ध रफीगंज थाना में दो अपराधिक मामले दर्ज़ हैं। घटना बीते 23 अप्रैल की है जिसमें उत्तर प्रदेश के रायबरेली थाना क्षेत्र अंतर्गत सतांव गुरूबक्सगंज निवासी ट्रक चालक सत्यम मोर्या ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि महर्षि च्यवन गौ ग्यान फाउंडेशन गौशाला से वह 30 पशुओं को लेकर ट्रक से निकला था जिसे अज्ञात अपराधकर्मियों ने लूट लिया था जिसे पुलिस की तत्परता से ट्रक और पशु बरामद किया गया।
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार के नेतृत्व में फरार अप्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एस.आई.टी. का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना को करने वाले एक अप्राथमिकी अभियुक्त को उसके घर से आज गिरफ्तार किया गया।
प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए अप्राथमिकी अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह कांड उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर किया है। उसने बताया कि बीते 22 अप्रैल को शाहिद अफरीदी के साथ चरकावां नहर पर बैठा था तभी सोनू शेख का फोन आया। उसने बताया कि एक पशु लदा ट्रक रफीगंज की ओर से जा रहा हैं उसे रोक कर लूटकांड को अंजाम देना है।
योजना के मुताबिक़ बस स्टैंड के आगे लगे पुलिस बैरियर को खीच कर ट्रक को रोक दिया गया। इसी क्रम में पीछे से एक काले रंग का स्कार्पियों आया जिसमें 4 से 5 लोग उतरे, इसमें सोनू शेख भी था। ये लोग ट्रक चालक को मार-पीट करने लगे तब तक मौक़े पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गयी। इसी क्रम में सोनू शेख के निर्देश पर पशुओं से लदा ट्रक लेकर रानीडीह मोड़ पर पहुंचे। जहां ट्रक को पुलिस ने पीछा किया। तत्पश्चात खुद को फसता देख ट्रक छोड़ फरार हो गए। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पकड़े गए आरोपित को जेल भेज दिया गया। वहीं कांड के अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही हैं।
इस कार्रवाई में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक चंदन कुमार ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक गुफरारन अली, वर्षा कुमारी, परमजीत कुमार मंडल, गीतांजली कुमारी, कविता कुमारी, कुशो कुमार, तकनिकी शाखा सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।