पिलर के धंस जाने के बाद पुल का एक पाया हो गया क्षतिग्रस्त
भागलपुर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
भागलपुर जिले के बाढ़ग्रस्त पीरपैंती प्रखंड के बाखरपुर-बाबूपुर मार्ग पर निर्मित पुल आज अचानक क्षतिग्रस्त हो गया जिससे कई गांवों का संपर्क प्रखंड और जिला मुख्यालय से कट गया है। भागलपुर के पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविन्द गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से आई बाढ़ के पानी का तेज बहाव होने के कारण उक्त पुल के पिलर वाल के नीचे स्कोरिंग होने पर पिलर के धंस जाने के बाद पुल का एक पाया क्षतिग्रस्त हो गया है।
उन्होंने बताया कि पुल के क्षतिग्रस्त होने से किसी प्रकार के जान-माल की क्षति नहीं हुई है। जबकि बाखरपुर-बाबूपुर मार्ग पर इस पुल से सभी प्रकार के वाहनों एवं पैदल यात्रियों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों और बैरिकेडिंग कर दी गई है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बाढ़ के पानी के हटते ही इस पुल का मरम्मती कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। उक्त पुल का निर्माण 2019 में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा कराया गया था। बाद में पीरपैंती प्रखंड मुख्यालय से कई गांवों को जोड़ने के लिए बाखरपुर-बाबूपुर मार्ग का निर्माण पथ निर्माण विभाग ने किया था।
इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय परिषद सदस्य बासुकीनाथ यादव ने इस पुल के क्षतिग्रस्त होने की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषी अधिकारियों को दंडित करने की मांग राज्य सरकार से की है।