नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 30, रोड नंबर 2 संजय नगर सहित आसपास की कई गलियों में दर्जनों मैनहोल लंबे समय से खुले पड़े हैं. रामलखन पथ से कंकड़बाग और रामकृष्ण नगर जाने वाली मुख्य सड़क पर भी कई मैनहोल के ढक्कन गायब हैं, जो आए दिन दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं. खुले मैनहोल की वजह से कई लोग पहले भी हादसे का शिकार हो चुके हैं. सबसे ज्यादा छोटे-छोटे बच्चों को परेशानी हो रही है जो स्कूल जाने के दौरान आने-जाने में खुले मैनहोल के ढक्कन में गिरकर दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन केवल आश्वासन मिलता रहा. सफाई कर्मी रोजाना खुले मैनहोल के पास से गुजरते हैं, फिर भी ढक्कन लगाने या किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था करने की चिंता किसी को नहीं है. लोगों का कहना है कि नगर निगम की यह लापरवाही गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है।
इलाके के निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सभी खुले मैनहोल पर ढक्कन नहीं लगाए गए, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।