किराए के मकान में रहकर चलाता था नशे का कारोबार
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। गांव से लेकर शहर तक युवाओं के बीच नशे की लत लगाने वाला एक गिरोह का मसौढ़ी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। दरअसल ऑपरेशन मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान दोपहर तकरीबन 1:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी को सत्यापन करते हुए मसौढी थाना क्षेत्र के तारेगना डीह मुशहरी में एक किराए के मकान में रहकर नशे का कारोबार करने की सूचना मिली थी, जहाँ टीम गठित कर छापेमारी की गई।
मौके पर दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। सर्च अभियान के दौरान 38 पीस सूई लेने वाला इंजेक्शन, 310 पीस 10 एमएल का एविल दवाई, चार छोटा इलेक्ट्रॉनिक मशीन और 2.60 ग्राम स्मैक जप्त किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों में गोलू कुमार पिता अर्जुन प्रसाद, तारेगना डीह मुसहरी एवं अभिषेक कुमार पिता स्व अभय सिंह ब्लॉक रोड का निवासी बताया जा रहा है। हालांकि इस छापेमारी के दौरान चार लोग भागने में सफल रहे हैं।
थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि तारेगना डीह मुसहरी में अजय कुमार पिता गणेश मांझी के मकान में किराए के रूम लेकर सोनू कुमार जो कादिरगंज का रहने वाला है वह रहता था और वहीं से नशे का कारोबार को डील करता था, और विकास कुमार पिता सतेंद्र मिस्त्री जेल रोड निवासी स्मैक और नशीली दवाइयां लाकर देता था। बहरहाल छापेमारी के दौरान भागे हुए नशे की कारोबारीयों में अजय कुमार पिता स्व गणेश मांझी, विकास कुमार पिता सतेंद्र मिस्त्री जेल रोड, संजय चौधरी पिता रंजय चौधरी और सोनू कुमार के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि विकास कुमार पिता सतेंद्र मिस्त्री से नशीली पदार्थ लेते थे और सोनू कुमार इंजेक्शन लगाता था, पुलिस इस पूरे गैंग को वह पर्दाफाश करने में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मसौढ़ी में ऐसे कई गैंग हैं जो नशीली पदार्थ का कारोबार करते हैं और युवाओं में नशे की लत को फैला रहे हैं जिसके खिलाफ मसौढी पुलिस तत्परता से टीम गठित कार्यवाई कर रही है।