ऑपरेशन मादक पदार्थ के खिलाफ छापेमारी
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। ऑपरेशन मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मसौढी पुलिस ताबड़तोड़ लगातार कार्रवाई कर रही है, पिछले दो हफ्ते में मसौढी पुलिस को कई अहम कामयाबी मिली है। मंगलवार की देर शाम को मसौढी थाना क्षेत्र के दहीभत्ता गांव से 700 ग्राम गांजा के साथ दो सप्लायर को मसौढी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक कोमल मीणा ने बताया की मसौढ़ी थानांतर्गत आसूचना संकलन के आधार पर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध की गई, छापेमारी में 700 ग्राम गांजा के साथ 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी का दहभता गांव मे किराना दुकान की आड में गांजा की बिक्री करते थे गिरफ्तार सप्लायर में खुर्शीद आलम (46,) पिता इलियास आलम एवं रामबाबू साव (55) पिता स्व बालदेव साव है।
दोनों सप्लायर में एक किराना का दुकान और एक परचूनी दुकान चलाता है और दुकान की आड़ में गांजा की बिक्री करता था। छापेमारी के दौरान खुर्शीद आलम के पास से 500 ग्राम गांजा और रामबाबू के पास 200 ग्राम गांजा जप्त की गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मसौढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार सूचनाएं मिल रही थी की मसौढ़ी क्षेत्र में स्मैक, गांजा एवं विदेशी शराब बिक्री को लेकर कई गैंग एक्टिंग है।