नवबिहार टाइम्स संवाददाता
डेहरी ऑन सोन। पुलिस अधीक्षक, रोहतास रौशन कुमार के अनुसार थानाध्यक्ष अमझोर को आसूचना प्राप्त हुई कि अमझोर थाना अन्तर्गत रामपुर पहाड़ी कि तलहट्टी में रामराज राजवार ग्राम बरवाडीह एवं संजय ठाकुर ग्राम रामडिहरा के द्वारा करीब तीन बिघा खेत में अवैध रूप से अफीम कि खेती की जा रही है। इसके बाद सत्यापन के क्रम में पाया गया कि उक्त लोगों के द्वारा अफीम कि खेती कि गई थी परन्तु पुलिस कि दविश एवं पूर्व में अफीम कि खेती के विरूद्ध कि गई कार्रवाई को देखते हुए पकड़े जाने के भय से अफीम लगे खेत को जोत कर अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया गया।
एसपी ने बताया कि अफीम कि खेती करने में कौन-कौन लोग शामिल थे एवं किन लोगों के द्वारा खेत में लगे अफीम के पौधों को नष्ट कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया है इसकी जॉच विशेष टीम गठित कर करायी जा रहीं हैं। जोते हुए खेत से अफीम के पौधें एवं फुल को जप्त किया गया है एवं उसकी जाँच करायी जा रही है। जाँच उपरान्त इस तरह के कार्य में जो भी लोग संलिप्त पाये जाएगें उनपर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई कि जाएगी।