नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली। मधुबनी रेलवे स्टेशन पर 10 फरवरी को हुए तोड़फोड़ के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12561) के एसी कोच की 73 खिड़कियों को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों की पहचान के लिए आरपीएफ की विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने त्वरित जांच के बाद एक किशोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पश्चाताप प्रकट किया है।
घटना के मद्देनजर रेलवे ने अपराध संख्या 168/2025 के तहत रेलवे अधिनियम की धारा 145 (बी), 146, 153 और 174 (ए) के तहत मामला दर्ज किया है। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाना एक गंभीर अपराध है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरपीएफ ने बताया कि यह जांच अभी भी जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कृत्य से बचें और ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ ने राज्य सरकार और जीआरपी अधिकारियों के साथ समन्वय कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। रेलवे प्रशासन ने कहा कि राष्ट्रीय संपत्ति की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।