नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। यातायात संचालन को सुचारू बनाए रखने तथा विधि-व्यवस्था संधारण को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा ओवरब्रिज के पूर्वी उत्तरी सर्विस लेन में ओवरहेड बैरियर अधिष्ठापित कर दिया गया है।
विदित हो कि अब बारुण की ओर से आने वाले भारी वाहनों का आवागमन हसौली मोड़ स्थित अंडरपास से यू-टर्न लेकर सर्विस लेन के माध्यम से अंबा–छतरपुर मार्ग की ओर निर्धारित किया गया है। साथ ही सड़क किनारे अनधिकृत रूप से भारी वाहनों की पार्किंग किए जाने की स्थिति में संबंधित वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा। इससे ओवरब्रिज एवं शहर क्षेत्र में भारी वाहनों के अनावश्यक प्रवेश पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा तथा यातायात जाम की समस्या में उल्लेखनीय कमी आने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे। तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी, औरंगाबाद को NHAI से समन्वय स्थापित करते हुए ओवरहेड बैरियर अधिष्ठापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था।
जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से अपील की जाती है कि सुचारू, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्धारित मार्गों का पालन करते हुए यातायात नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।