औरंगाबाद परिसदन के सभा कक्ष में की गई धान अधिप्राप्ति की समीक्षा
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज सहकारिता मंत्री डॉ प्रमोद कुमार के द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति की समीक्षा औरंगाबाद परिसदन के सभा कक्ष में की गई। बैठक में सहकारिता विभाग से जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी, प्रबंध निदेशक, जिला सहकारिता बैंक सौरभ किशोर, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी सहयोग समितियाँ, औरंगाबाद के अतिरिक्त सहकारिता विभाग के सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में प्रखंडवार धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई। मंत्री ने सभी चयनित पैक्सों को क्रियाशील करने, अक्रियाशील पैक्सों को क्रियाशील पैक्सों के साथ टैगिंग करने एवं राईस मिलों के साथ पैक्सों को सम्बद्ध करने का कार्य अविलम्ब सम्पादित करने का निदेश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया। साथ ही अधिप्राप्ति में तेजी लाने एवं सभी इच्छुक किसानों का धान क्रय सुनिश्चित करने का भी निदेश दिया गया।
सभी पदाधिकारियों को क्षेत्र में रहकर किसानों से सम्पर्क करने एवं विभागीय निदेशानुसार गोदामों का सत्यापन करने का भी निदेश दिया। मंत्री ने कड़ी चेतावनी दी कि धान अधिप्राप्ति में किसी भी प्रकार की कोताही सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसा पाए जाने पर नियमानुसार दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।