डीएम ने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन, मेह का किया निरीक्षण
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा बारुण प्रखंड अंतर्गत निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन, मेह का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति, निर्माण गुणवत्ता, संरचनात्मक सुदृढ़ता तथा कार्यस्थल पर अपनाए जा रहे सुरक्षा मानकों का विस्तृत एवं गहन परीक्षण किया गया। निरीक्षणोपरांत उन्होंने संबंधित कार्यकारी एजेंसी एवं पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को निर्धारित प्राक्कलन, स्वीकृत एवं समय-सीमा के अनुरूप पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा निर्माण गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानकों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

जिला पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायत सरकार भवन ग्रामीण स्तर पर प्रशासनिक गतिविधियों के सुचारू संचालन एवं आमजनों को विभिन्न सरकारी सेवाओं की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः निर्माण कार्य को जनोपयोगी दृष्टिकोण से उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाना आवश्यक है।
मौके पर उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल, वरीय समाहर्ता रितेश कुमार यादव सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।