सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में गड़बड़ी होने पर की जाएगी कार्रवाई
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। बिहार के पंचायती राज विभाग मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता बुधवार को औरंगाबाद दौरे पर आए। इस दौरान उन्होंने जिला अतिथि गृह में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज विभाग में 15610 पदों पर बहाली की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। इन सभी पदों पर बहाली होने के बाद विभाग का विकास कार्य और तेजी से होगा। साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक विकास कार्य पहुंचे। इसी सोच के साथ भारत सरकार और राज्य सरकार की तरह पंचायत की सरकार बनाई जा रही है। इसका लाभ सीधा जनता को मिलेगा और उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 8033 पंचायत हैं और सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना है। इसमें से लगभग आधे पंचायतों में निर्माण हो चुका है और बाकी में कार्य जारी है। वहीं औरंगाबाद जिले में भी 202 पंचायतों में से 59 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो गया है और 26 निर्माणाधीन है। बाकी पर कार्य चल रहा है।
मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इन पंचायत सरकार भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पुस्तकालय, पोस्ट ऑफिस, सुधा डेयरी आदि की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को सभी प्रकार का लाभ मिले और वे आगे बढ़कर राज्य का नाम रोशन करें। श्री गुप्ता ने कहा कि ग्राम कचहरी के माध्यम से आज 96–97 प्रतिशत मामलों का निपटारा स्थानीय स्तर पर ही हो जा रहा है और ग्रामीणों को सस्ता एवं सुलभ न्याय मिल रहा है। मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत बिहार के सभी पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में 10–10 सोलर लाइट लगाना है और यह कार्य शुरू हो चुका है। इसमें गड़बड़ी होने पर कार्रवाई करते हुए दंडित किया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि विभाग में पैसा की कोई कमी नहीं है। ऐसे में विकास कार्य नहीं रुकना चाहिए। मैं स्वयं 15 सालों तक मुखिया रह चुका हूं। यही वजह है कि मैं ग्राउंड लेबल पर जाकर कार्य का निरीक्षण करता हूं और गड़बड़ी होने पर कार्रवाई किया जाता है। मुख्यमंत्री के औरंगाबाद आगमन पर उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर से सीएम की बिहार यात्रा शुरू हो रही है। ऐसे में औरंगाबाद जिले में वे कब आएंगे इसकी तिथि अभी निर्धारित नहीं हुई है। प्रेस वार्ता से पूर्व औरंगाबाद जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता से मुलाकात की और उनका जिले में स्वागत करते हुए मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया। वहीं मंत्री ने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की और वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर कई निर्देश दिए।