बिहार, झारखंड और नेपाल के मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। शनिवार को पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना के परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिवर ट्रांसप्लांट एंड जीआई सर्जरी के डायरेक्टर डॉ. वैभव कुमार मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार से लिवर ट्रांसप्लांट का लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. लाइसेंस मिलते ही यहां विधिवत रूप से प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि अब मरीजों को अन्य राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा. इसी क्रम में होटल मोर्या में आयोजित सीएमई में “लिवर प्रत्यारोपण में हालिया प्रगति और सर्वोत्तम प्रथाएँ” एवं “लिवर प्रत्यारोपण: कौन, कब और क्यों?” जैसे विषयों पर चर्चा हुई. इसमें प्रदेश भर से सैकड़ों डॉक्टरों ने हिस्सा लिया।
हॉस्पिटल के जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पहले यहां केवल लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी की सुविधा थी, जहां स्क्रीनिंग और काउंसलिंग की जाती थी. लेकिन लाइसेंस मिलते ही लिवर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया भी यहीं संभव हो सकेगी. उन्होंने कहा कि रविवार को निःशुल्क लिवर ट्रांसप्लांट परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लिवर से जुड़ी बीमारियों का परामर्श मुफ्त होगा. साथ ही लैब और रेडियोलॉजी सेवाओं पर 50% की छूट दी जाएगी।
इस अवसर पर लिवर ट्रांसप्लांट एंड जीआई सर्जरी के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. अंकुर गर्ग, डॉ. कपिलदेव यादव, गैस्ट्रो टीम से डॉ. सत्यम सिंहा, डॉ. करण भार्गव और डॉ. शाहिद सिद्दीकी ने भी अपने विचार साझा किए।