औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
देव प्रखंड मुख्यालय के समीप कर्माडीह मोड पर किसानों ने खाद की कालाबाजारी और खाद में कंकड़–पत्थर की मिलावट को लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही अवैध दुकान को सिल कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
किसान वासुदेव यादव, राजदेव पाल, संतोष यादव, रंजीत यादव, मुकेश यादव, विजय यादव ने बताया कि कर्माडीह के दर्जनों किसान हिमांशु सीमेंट एवं खाद भंडार से लगभग 100 बोरा से ज्यादा एनपिके 14/28 खाद 1450 की खरीदारी की। किसानों ने कुछ बोरा खाद निकालकर खेतो में छिड़काव भी किया लेकिन फसल पर खाद का असर नहीं दिखाई दिया।
इसके बाद किसानों ने खाद को चेक किया तो भारी मात्रा में कंकड़, पत्थर और धूल दिखाई दिया। किसानों ने खाद को पानी से धोया तो दुकानदार की पोल खुल गई और 50 प्रतिशत से अधिक कंक्रीट हर बोरा में मिलावट मिला, जिसके बाद सभी किसान खाद दुकान पर आकर खाद विक्रेता संजय पांडेय से खाद वापस लेकर दूसरा खाद देने की मांग की।
विक्रेता ने उनकी एक नहीं सुनी और उल्टे किसानों पर ही बरस पड़े। दुकानदार की बात सुनकर किसान भड़क गए और देव–औरंगाबाद मुख्य पथ पर दुकान के सामने जमकर हंगामा किया। किसानों का कहना था की अधिकतर किसान कर्ज लेकर तो कोई जीविका या समूह से पैसा लेकर खाद लिया था।
मामले की सूचना पाकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्णदेव चौधरी, जिला कोडिनेटर मोहन कुमार साहित कृषि विभाग के अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों की लिखित शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान की जांच किया गया जिसमे किसानों की शिकायत प्रथम दृष्टया सही पाया गया।
खाद की नमूना को संग्रह कर जिला कृषि पदाधिकारी और लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच के दौरान दुकान का रिकॉर्ड पंजी संधारित नहीं थी, पॉश मशीन सही नही थी जिसके बाद दुकान को सिल कर दिया गया है तथा खरीद बिक्री पर रोक लगाते हुए दुकान पर कार्रवाई के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को लिखा जाएगा।
इस मामले पर किसान नेता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, भूपेश यादव, बासुदेव यादव, दीपक गुप्ता आदि ने कहा है कि देव प्रखंड में 50 से अधिक दुकानों पर प्रोपराइटर संजय पांडेय और उनके सहयोगियों का कब्जा है जहां बड़े पैमाने पर मिलावट का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों के साथ धोखाधड़ी हो रहा है, किसानों को लुटा जा रहा है। ऐसे प्रोपराइटर पर कार्रवाई करने में अगर प्रशासन सक्षम नहीं है तो हमलोग हजारों किसानों के साथ सड़क पर उतरेंगे तथा हाईवे जाम किया जाएगा।
इस दौरान रामपुकार यादव, राजेश कुमार, कृष्णा यादव, अक्षय यादव, संजय यादव, विक्रम कुमार, धर्मेंद्र यादव सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।