नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत मसौढ़ी अनुमंडल में तकरीबन 1 लाख 40 हजार लाभुकों के खाते में पेंशनधारियों के पैसे आ गये।मोबाइल मे मैसैज आते ही लाभुकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई, मसौढ़ी में हर पेंशनधारीयों के चेहरे पर खुशी दिखती नजर आई। कलावती देवी, शहजादी खातून, नरगिस खातून, रामवती देवी, सरस्वती देवी, संगीता देवी आदि कई लाभुकों ने कहा कि अब 400 के बदले हमें 1100 मिलेंगे, इसको लेकर सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अब हमें दवाई और दूध के पैसों के लिए दूसरों के हाथ नहीं पसारना पड़ेगा। घर के कुछ कामों में भी पैसा हम प्रयोग में ला सकते हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभूको को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन उनके खातों में भेजा है। जिसको लेकर मसौढ़ी अनुमंडल में नगर परिषद सभागार, मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय, धनरूआ स्वर्ण जयंती भवन एवं पुनपुन स्वर्ण जयंती भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, इसके अलावा हर राजस्व ग्राम पंचायत स्तर पर भी शिविर लगाया गया। जहां मसौढ़ी प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर विशेष कार्यक्रम में 105 जगह चिन्हित कर शिविर लगाया गया। यह कार्यक्रम पहली बार नई दर से पेंशन राशि के सीधे अंतरण को चिह्नित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायत, धनरूआ के 20 पंचायत और पुनपुन के 14 पंचायतों के राजस्व ग्रामों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां मसौढ़ी प्रखंड में नोडल पदाधिकारी बीडीओ प्रभाकर कुमार, सीडीपीओ अर्चना कुमारी, धनरूआ में बीडीओ सीमा कुमारी एवं सीडीपीओ अर्चना कुमारी, पुनपुन में बीडीओ मान्नेद्र कुमार शामिल रहे। बहरहाल इस विशेष आयोजन में सभी छह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं — वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, नि:शक्तजन पेंशन, वृद्धा महिला पेंशन और ट्रांसजेंडर पेंशन के लाभार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।