तलाशी के दौरान घर से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
पांच युवकों को फोन में अवैध हथियार के साथ फोटो रखना महंगा पड़ गया। ये सभी देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ नवीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए। पकड़े गए युवकों की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के खैना नोनिया बिगहा निवासी पीयूष कुमार, मही बिगहा गांव निवासी रविरंजन कुमार उर्फ रवि कुमार, नवीनगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी अमित कुमार, नवीनगर स्टेशन कॉलोनी निवासी राजकुमार एवं जनकपुर पोखरा निवासी रंजीत कुमार के रूप में की गई है। इनके पास से एक देसी कट्टा और 19 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार नवीनगर थाना क्षेत्र के नैनो होटल के समीप एक ऑटो से चार युवक उतरे जो पुलिस वाहन को देख कर घबड़ा गये। संदेह के आधार पर पुलिस ने उनसे आवश्यक पूछताछ के लिए थाना लाई। इसमें पीयूष कुमार, रविरंजन कुमार उर्फ रवि कुमार, अमित कुमार एवं राजकुमार शामिल थे। इस दौरान पीयूष के फोन में देसी कट्टा के साथ फोटो मिला। पूछताछ में बताया कि देसी कट्टा जनकपुर पोखरा निवासी रंजीत कुमार सिंह का है। इस सूचना पर आज रंजीत के घर छापामारी की गई जिसमें उसके घर से एक देसी कट्टा और 19 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन संजय कुमार पांडे ने बताया कि अवैध देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जांच-पड़ताल के दौरान एक युवक का आपराधिक इतिहास रहा है, वही अन्य का पता लगाया जा रहा है। आवश्यक कार्रवाई के उपरांत सभी को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में अपर थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, एसआई संजय कुमार, जितेन्द्र कुमार, पीएसआई सुचित्रा कुमार, सिपाही सोनू कुमार, राहुल कुमार पासवान, नितिश कुमार, अनुज कुमार सिंह, शिव शंकर चौधरी एवं सिकंदर कुमार शामिल थे।