नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कोंच। ईंट भट्ठा पर कार्य करने जा रहे मजदूर का शव गांव पहुंचते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। मालूम हो कि यूपी के अलीगढ़ से अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए कोंच के हिच्छापुर महादलित टोला के मजदूरों ने एक पीकअप वैन पर सवार होकर गुरूवार के अहले सुबह निकले थे। रास्ते में वाहन अचानक एक बिजली के खम्भा से जा टकराया जिससे वाहन में बिजली की करंट का झटका लगा।
करंट के झटके से बचने के लिए मजदूरों ने वाहन से कुदना शुरू कर दिए। वहीं ड्राइवर बिजली के झटके से बचने के लिए पीकअप वैन को पीछे की ओर घुमाया। जिससे हिच्छापुर महादलित टोला के सोखेन्द्र मांझी के 30 वर्षीय पत्नी गौरी देवी, पांच वर्षीय पूत्री कोमल कुमारी, प्रेम मांझी के 30 वर्षीय पत्नी कुंती देवी और पूत्री प्रियंका कुमारी 6 वर्ष की मौत घटना स्थल पर हो गया। वहीं, अनिता देवी व पूत्र गगन कुमार, प्रेम मांझी, सोखेन्द्र मांझी समेत आधा दर्जन मजदूरों को चोटें आईं।
शुक्रवार की दोपहर सभी शवों को गांव लाया गया। शव आते ही इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गई। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का हुजूम जुट गया। पुलिस प्रशासन समेत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विपुल भारद्वाज, अंचल अधिकारी मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह कैंप कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही विधायक डा अनिल कुमार, पैक्स अध्यक्ष अनिल वर्मा, जिला पार्षद प्रतिनिधि सत्येन्द्र प्रजापति, मोहन यादव, मुखिया राम निवास प्रसाद समेत अन्य लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी। वहीं, मुखिया द्वारा कबीर अन्तयेष्टी के तहत तीन-तीन हजार रूपये परिजनों को दिया गया है।