अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर एसडीएम ने पुनपुन घाट का किया निरीक्षण
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। आगामी 6 सितंबर से 21 सितंबर तक लगने वाला अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर एसडीएम अभिषेक कुमार ने अपने पूरे प्रशासन की टीम के साथ पुनपुन पिंडदान स्थल का शनिवार को निरीक्षण किया। इसके साथ ही पुनपुन घाट, रेलवे लाइन एवं पुनपुन पार्क का जायजा लिया, इसके साथ ही एसडीएम अभिषेक कुमार ने पिंडदान स्थल में साफ सफाई, सुरक्षा लाइट, सीसीटीवी कैमरे पिंडदान यात्रियों की मूलभूत बुनियादी सुविधाओं से संबंधित है।
अंचलाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी को दिशा निर्देशित करते हुए ससमय सभी कार्य पूरा कर लेने और पूरे मेला के आयोजन से संबंधित डेटा बनाकर जल्द से जल्द कार्यालय को देने की बात कही। इसके साथ ही पंंडा समिति के सचिव राकेश पांडे ऊर्फ रिंकू बाबा ने मांग की पिंडदान स्थल पर पिंडदानियों के लिए पोर्टेबल शौचालय लक्ष्मण झूला के बनने के दौरान तोड़ दी गई थी, इसके अलावा घाट की सीढ़ियां को भी दुरुस्त है करने की मांग की। इसके साथ ही पुनपुन बाजार स्थित धर्मशाला में यात्रियों की ठहरने की व्यवस्था की मांग की गई। एसडीएम अभिषेक कुमार ने सभी बुनियादी सुविधाओं को खाका तैयार करने के लिए अंचलाधिकारी को निर्देशित किया है।
निरीक्षण क्रम में बीडीओ मानेनद्र सिंह, थानाध्यक्ष बेबी कुमारी, अंचलाधिकारी ममता कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी के साथ राकेश पंडित, मधुसूदन सिंह, मनीष कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।