नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के गोपालपुर स्थित एक वाटर वेल्डिंग प्लांट में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी और तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया है. फैक्ट्री के मालिक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली और छठ पर्व के दौरान प्लांट बंद था. जब वे 8 नवंबर को लौटकर फैक्ट्री पहुंचे, तो देखा कि दक्षिण दिशा की ओर लगा करकट टूटा हुआ है और वहां से करीब 500 किलोग्राम कॉपर वायर चोरी हो चुका है. इसके अलावा इनवर्टर, यूपीएस, बैट्री सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी चोरी कर लिए गए हैं. कुल मिलाकर करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही गौरीचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. प्लांट के अंदर की स्थिति देखकर यह साफ है कि चोरों ने पूरी तैयारी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. फैक्ट्री के कई हिस्सों में तोड़फोड़ के निशान मिले हैं. चोरी के बाद से फैक्ट्री का संचालन पूरी तरह ठप हो गया है. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने तुरंत गौरीचक थाना में लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी है. पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर छानबीन शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि चोर देर रात में आए और करकट काटकर अंदर घुसे. इसके बाद उन्होंने भारी मात्रा में तांबे के तार और अन्य उपकरणों को निकालकर वाहन से ले गए. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की पहचान के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही इस चोरी का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।