पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में हुआ खेल सप्ताह “मशाल” का शुभारंभ
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में खेल सप्ताह “मशाल 2024” का शुभारंभ रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह एवं प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने समारोहपूर्वक संयुक्त रूप से किया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि पूरे सूबे में खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचानने एवं उचित मंच देने हेतु शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से मशाल 2024 का शुभारंभ किया जा रहा है।
चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने कहा कि अनुग्रह स्कूल निरन्तर शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों में काफी अच्छा कार्य कर रहा है जिसके लिए मैं प्रधानाध्यापक की भूमिका को बेहद अहम मानता हूं। साथ ही खेलकूद बच्चों के जीवन में व्यापक प्रभाव छोड़ते है व उन्हें एक संपूर्ण इंसान बनाने में भी काफी सहायक होते है।
प्रधानाध्यापक ने जानकारी दी कि एक सप्ताह तक विद्यालय में विभिन्न खेल विधाओं क्रमशः फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक, कबड्डी एवं साइक्लिंग की गतिविधियां संचलित होंगी एवं विजेता, उपविजेता एवं तृतीय का चयन किया जाएगा जिन्हें उत्तरोत्तर मंचों पर जाने एवं जीतने का सुअवसर प्राप्त होगा।
बिहार शिक्षा परियोजनों द्वारा तैयार प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं नगद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। अंडर 14 एवं अंडर 16 संवर्ग में चिह्नित विधाओं में चयनित प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकार बड़े अवसर एवं प्रशिक्षण प्रदान कर बढ़ते बिहार के लक्ष्य को संपूर्णता में प्राप्त करने की इस बड़ी कवायद से विद्यालय के बच्चों में खूब जोश देखा जा रहा है।