पीएनबी गया मंडल कार्यालय में हिंदी माह के तहत प्रतियोगिताएं और पुरस्कार वितरण
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। पंजाब नैशनल बैंक के मंडल कार्यालय गया में हिंदी माह के अवसर पर स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 14 सितंबर से आरंभ हुए हिंदी माह के दौरान आयोजित विभिन्न राजभाषा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में हुआ, जहां मंडल प्रमुख चैता कुमार पंडा ने विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
हिंदी माह के दौरान निबंध लेखन, ऑनलाइन राजभाषा एवं सामान्य ज्ञान, कार्यालय टिप्पण लेखन और पत्र लेखन जैसी विविध प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं की संकल्पना उप मंडल प्रमुख उपेंद्र चतुर्वेदी ने की थी, जबकि आयोजन की कार्यान्वयन जिम्मेदारी दिवाकर कुमार ने निभाई। समारोह के दौरान गृह मंत्रालय द्वारा जारी राजभाषा प्रतिज्ञा पत्र का सामूहिक वाचन किया गया और वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव द्वारा जारी संदेश का भी पाठ किया गया।
इस अवसर पर बैंक कर्मचारियों ने हिंदी को कार्य की प्रमुख भाषा के रूप में अपनाने और इसके अधिकाधिक प्रयोग का संकल्प लिया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में रामकुमार, आयुष सिंहा, कुमार नीरज राज, अपराजिता परिहार, बैजू शंकर और प्रवेश कुमार को विजेता घोषित किया गया। गौरतलब है कि इस वर्ष गुजरात के गांधीनगर में 14 और 15 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर पर राजभाषा दिवस एवं राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया था।
उस आयोजन से प्रेरित होकर पीएनबी गया मंडल कार्यालय ने भी हिंदी माह के दौरान भाषा-संवर्धन और सृजनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए यह विविध कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों ने कहा कि हिंदी केवल राजभाषा ही नहीं, बल्कि जनभाषा है, जो कार्यकुशलता और एकता दोनों को सशक्त बनाती है।