नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। ओबरा प्रखंड के श्री कृष्ण भवन में शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान कार्यालय दिल्ली से आए महाप्रबंधक अमिताभ राय, सीओ हरिहरनाथ पाठक, बीडीओ मो युनुस सलीम, मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार, उप मंडल प्रमुख विनोद प्रसाद सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक आनंद वर्धन, सर्किल शस्त्रा प्रमुख रंजीत कुमार एवं ओबरा शाखा प्रबंधक विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। इसके बाद स्वागत गान हुआ और अतिथियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। शिविर में 30 बकायेदारों से 30 लाख रुपए की वसूली की गई।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक अमिताभ राय ने कहा कि जब आप ऋण लेते हैं और उसे वापस नहीं करते हैं तो उसका नकारात्मक असर आपके बाद अगली पीढ़ी पर भी पड़ता है। ऐसे में आज के शिविर में अपना ऋण खत्म कर के अपनी अगली पीढ़ी को इसका लाभ पहुंचाएं। श्री राय ने कहा कि बैंक आपकी सुविधा के लिए आपको ऋण देती है, ऐसे में आपकी भी जवाबदेही बनती है कि उसे समय से वापस जरूर करें। यह शिविर पूरे देश में लगाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक ऋण की वसूली हो और बैंक को मजबूती मिल सके।
वहीं मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार ने कहा कि पीएनबी औरंगाबाद जिले का अग्रणी बैंक है और औरंगाबाद मंडल के अंतर्गत औरंगाबाद, रोहतास और अरवल जिला आता है जहां बैंक की कुल 75 शाखाएं कार्यरत हैं। श्री कुमार ने कहा कि जो भी खाताधारक बैंक से ऋण लिए हैं और अपना ऋण नहीं चुका पाए हैं वैसे लोगों का खाता एनपीए हो गया है। उन्हीं के लिए आज इस शिविर का आयोजन किया गया है। ऋण नहीं चुकाने वाले लोगों के घर पर बैंक द्वारा नोटिस भेजी जा रही है। इसके बाद भी अगर ग्राहक ऋण नहीं चुकाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जा रहा है जिससे उनके घर में ज्यादा समस्या होती है।