नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। पश्चिमी पटना के विभिन्न थानों में जुआरियों के खिलाफ 24 घंटे के विशेष अभियान में पुलिस ने 16 आरोपितों को गिरफ्तार किया. बिहटा और बेऊर थाना क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान ताश के पत्तों के बंडल, मोटरसाइकिल, मोबाइल और नगद राशि जब्त की गई।
चिल्लवीली मोड़ के पास एक मकान में छापेमारी के दौरान 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 5 ताश के बंडल और 5,900 रुपये नगद बरामद हुए. बेऊर थाना कांड संख्या 592/25, धारा 318(4) भारतीय दंड संहिता 2023 एवं धारा 11 बंगाल जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. आन्नदपुर और राय डीह के पास छापेमारी में 8 आरोपित गिरफ्तार किए गए. इनके कब्जे से 26,000 रुपये नगद, ताश का बंडल और 5 मोबाइल जब्त किए गए. इसके अलावा मोटरसाइकिल तीन बरामद हुई. इस मामले में बिहटा थाना कांड संख्या 798/25, धारा 6 बंगाल जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि अभियान में शामिल टीम में बिहटा थाना के सह थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, राजू कुमार सिंह, भावना कुमारी, नितिश कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे, जबकि बेऊर थाना दल में सह थानाध्यक्ष राजीव कुमार, धर्मेन्द्र कुमार राय और सशस्त्र बल शामिल रहे. नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना ने बताया कि जुआ के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और अपराधियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।